Saturday 1 March 2014

human blood works or Various Components of Blood


मानव शरीर में संचरण करने वाला तरल पदार्थ जो शिराओं के द्वारा ह्दय में जमा होता है और धमनियों के द्वारा पुन: ह्दय से संपूर्ण शरीर में परिसंचरित होता है, रक्त कहलाता है।
रक्त के विभिन्न अवयव
(1) प्लाज्मा- यह हल्के पीले रंग का रक्त का तरल भाग होता है, जिसमें 90 फीसदी जल, 8 फीसदी प्रोटीन तथा 1 फीसदी लवण होता है।
(2) लाल रक्त कण- यह गोलाकारकेन्द्रकरहित और हीमोग्लोबिन से युक्त होता है। इसका मुख्य कार्य ऑक्सीजन एवं कार्बन डाईऑक्साइड का संवहन करना है। इसका जीवनकाल 120 दिनों का होता है।
(3) श्वेत रक्त कण- इसमें हीमोग्लोबिन का अभाव पाया जाता है। इसका मुख्य कार्य शरीर की रोगाणुओं से रक्षा के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होता है। इनका जीवनकाल 24 से 30 घंटे का होता है।
(4) प्लेट्लेट्स- ये रक्त कोशिकाएं केद्रक रहित एवं अनिश्चित आकार की होती हैं। इनका मुख्य कार्य रक्त को जमने में मदद देना होता है।
रक्त का कार्य-
रक्त का कार्य ऑक्सीजन को फेफड़े से लेकर कोशिकाओं तक तथा कोशिकाओं से कार्बन डाईऑक्साइड को लेकर फेफड़ों तक पहुँचाना होता है। रक्त शरीर के तापक्रम को संतुलित बनाये रखता है। रक्त शरीर में उत्पन्न अपशिष्ट व हानिकारक पदार्र्थों को एकत्रित करके मूत्र तथा पसीने के रूप में शरीर से बाहर पहुँचाने में मदद करता है।
रक्त समूह- रक्त समूह की खोज लैंडस्टीनर ने की थी। रक्त चार प्रकार के होते हैं- A, B, Ab और o
(1) रक्त समूह AB सर्व प्राप्तकर्ता वर्ग होता है, अर्थात वह किसी भी व्यक्ति का रक्त ग्रहण कर सकता है।
(2) रक्त समूह O सर्वदाता वर्ग होता है। अर्थात वह किसी भी रक्त समूह वाले व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है। किंतु वह सिर्फ O समूह वाले व्यक्ति से ही रक्त प्राप्त कर सकता है।

The transmission fluid in the human body is stored in the veins and arteries of the heart by re- circulating in the body is the heart , the blood is called .

Various Components of Blood

( 1 ) Plasma - This light yellow liquid portion of the blood is 90 percent water , 8 per cent and 1 per cent protein contains salts .

( 2 ) red blood cells - it is spherical , and hemoglobin containing Centdrakrhit . Its main function is to carry oxygen and carbon dioxide . Its lifetime is 120 days .

( 3 ) white blood cells - the lack of hemoglobin is found . Its main function is to increase the body's immunity is to protect you from germs . Their life span is 24 to 30 hours .

( 4 ) Pletlets - These blood cells are shaped Kedrak free and uncertain . Their main task is to help blood clotting .

Blood Work -

The function of blood cells and oxygen from the lungs to the cells and carbon dioxide from reaching the lungs . Maintains balanced blood to the body's temperature . Pdarrthon hazardous waste generated in the body by collecting blood and urine and sweat from the body helps to spread out .

Blood group - was Landsteiner discovered blood groups . There are four blood types - A, B, Ab and o.

( 1 ) Blood group AB is the class of all recipients , meaning that anyone can take the blood .

( 2 ) Blood group O is Srwdata class . That any person can donate blood . But the only person with type O blood can receive .
 

1 comment:

  1. The Rundown of the Best Casinos in Colorado 2021
    Rundown 나주 출장안마 of the Best 당진 출장샵 Casinos in Colorado 2021. Get a 용인 출장안마 full breakdown of 부산광역 출장마사지 the casinos that are legal and what you 속초 출장샵 need to know before you

    ReplyDelete